Search News

खेत में पाइप बचाने गए चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, पानी उतरा तो दिखा सन्न कर देने वाला दृश्य

मध्य प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियों के उफान के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच राजगढ़ जिले के आमलदा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पार्वती नदी की बाढ़ में चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय शिवम यादव और उनके चाचा राजू यादव मंगलवार को खेत में लगे पाइपों को हटाने गए थे। खेत में पार्वती नदी का पानी भर गया था और पाइप बहने का खतरा था। दोनों खेत में काम कर ही रहे थे कि अचानक नदी का तेज बहाव खेत में घुस आया और वे उसकी चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कल शाम से ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन शुरू की थी। आज सुबह करीब 6-7 बजे के आसपास जब नदी का जलस्तर कम हुआ, तब खेत में दोनों के शव एक-दूसरे से लिपटे हुए पाए गए। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आईं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पार्वती नदी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।

Breaking News:

Recent News: