कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों (Bypoll Results 2025) की मतगणना जारी है और रुझानों में रोचक तस्वीर सामने आ रही है। पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। गुजरात की विसावदर सीट पर शुरू में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने बढ़त बनाई थी, लेकिन बाद में बीजेपी के कीर्ति पटेल कुछ मतों से आगे निकल गए हैं। यहां मुकाबला बेहद कांटे का बना हुआ है। वहीं गुजरात की कादी सीट पर भी बीजेपी और AAP के बीच जोरदार भिड़ंत देखी जा रही है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने 10 हजार वोटों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। कांग्रेस के भारत भूषण दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अलिफा अहमद आगे चल रही हैं। कांग्रेस के काबिलउद्दीन शेख दूसरे और बीजेपी के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं। केरल की निलाम्बुर सीट पर भी कड़ी टक्कर बनी हुई है, जहां अंतिम परिणाम का इंतजार है। ये उपचुनाव खासकर आम आदमी पार्टी के लिए अहम माने जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है।