चाइनीज मांझे पर रोक को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन
पीलीभीत। यह ज्ञापन संगठन के युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा एवं युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें जनहित एवं जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत में प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर बड़े पैमाने पर पतंगबाजी की जाती है। वर्तमान में भी पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका है, जिसके साथ ही बाजारों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री और प्रयोग किया जा रहा है। यह स्थिति आमजन, राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों, बुजुर्गों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी गंभीर खतरा बनी हुई है। संगठन ने बताया कि चाइनीज मांझा अत्यंत घातक होता है, जिससे हर वर्ष कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई बार जान तक चली जाती है। उड़ते हुए पक्षियों की गर्दन कटने से उनकी मौत हो जाती है, वहीं सड़क पर चलते लोग अचानक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पूर्व में ही चाइनीज मांझे के निर्माण, बिक्री एवं प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। एनजीटी के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि पतंग उड़ाना भले ही एक पारंपरिक शौक हो, लेकिन यह किसी के जीवन के लिए खतरा नहीं बन सकता। इसके बावजूद जनपद में प्रतिबंधित मांझे की बिक्री होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। चाइनीज मांझे से हुई दुर्घटना का उदाहरण देते हुए बताया गया कि विगत वर्ष शाहजहांपुर जनपद में एक सिपाही की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जनपद पीलीभीत में भी समय-समय पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं।अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मांग की कि जनपद में चाइनीज मांझे की बिक्री एवं भंडारण पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित की जाए, दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, बाजारों, दुकानों एवं गोदामों पर नियमित छापेमारी कर मांझा जब्त किया जाए तथा आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। संगठन ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन एवं संगठन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाई थी। इस वर्ष भी संगठन प्रशासन के साथ मिलकर इस सामाजिक और जनहित के मुद्दे पर पूर्ण सहयोग देने को तैयार है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहनी, युवा जिला उपाध्यक्ष राहुल राठौर, युवा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, युवा जिला सचिव चेतन श्रीजनपद में प्रतिबंधित एवं जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।वास्तव, युवा नगर मंत्री सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, युवा नगर मंत्री राहुल, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्निहोत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
