Search News

छात्रा की मौत के पीछे था गहरा प्लान? दो छात्रों ने बनाई वीडियो, गिरफ्तारी से सनसनी

भुवनेश्वर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

फ़कीर मोहन कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या के मामले में ओडिशा क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा करते हुए दो छात्रों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए छात्रों में शुभ्रा संबित नायक और ज्योतिप्रकाश बिस्वाल शामिल हैं। शुभ्रा संबित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रदेश सह संपादक हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार, छात्रा की आत्महत्या के लिए इन दोनों ने उसे उकसाया था और आत्महत्या के प्रयास का वीडियो भी बनाया था। जांच में सामने आया है कि छात्रा मानसिक तनाव में थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच एजेंसी ने 20 दिन की पड़ताल के बाद कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या के समय वीडियो रिकॉर्ड किया गया और मौके पर मौजूद ज्योतिप्रकाश ने उसे बचाने की कोशिश में खुद को भी घायल कर लिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था। अदालत में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।यह मामला राज्य में छात्र राजनीति और जिम्मेदार संगठनों की भूमिका पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसमें और लोग तो शामिल नहीं हैं।

Breaking News:

Recent News: