Search News

जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में डॉ रोशनी रावत ने जीता फर्स्ट रनरअप का खिताब

प्रतियोगिता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: January 23, 2026

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। भारत की प्रतिष्ठित पैजेंट्री संस्था ने वॉगस्टार इंडिया सीजन–4 का तीन दिवसीय आयोजन 16, 17 और 18 जनवरी को जयपुर, राजस्थान में किया गया। प्रतियोगिता की संस्थापिका कीर्ति चौधरी ने इस मंच के माध्यम से महिलाओं और युवतियों में आत्मविश्वास, साहस और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला और युवती को भाग लेने का अवसर दिया गया, जबकि कद को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया। देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें चयन प्रक्रिया के बाद करीब 80 प्रतिभागी अंतिम चरण तक पहुंचीं। अंतिम दौर में प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रतिभा, व्यक्तित्व और प्रस्तुति का गहन मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के प्रशिक्षण सत्रों में शैलजा सूरी, सोर सिंह, प्रीति रावत, गुलनार कौर, शैली, कविता खरायत, सोनू कांबले और पल्लवी ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित मेरिज क्लीनिक के डॉ. एस. के. रावत (शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन) व शशि वर्मा (प्र.अ.) की पुत्री डॉ. रोशनी रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनरअप का खिताब हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया।

Breaking News:

Recent News: