Search News

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दवा माफियाओं को दी सख्त चेतावनी

रांची
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को नकली और एक्सपायरी दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अस्पतालों और दवा दुकानदारों को भी सख्त हिदायत की है। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि किसी भी अस्पताल या दवा दुकान में नकली और एक्सपायरी दवाइयां या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मंगलवार को रांची और उसके आसपास के इलाकों में कई दवा माफियाओं ने नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से फेंककर छिपाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने जब इस संदिग्ध गतिविधि को देखा, तो तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को सूचित किया। मंत्री ने तुरंत त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजने और जांच प्रारंभ करने का आदेश दिया। डॉ. अंसारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से फेंके गये कफ सिरप की कंपनी,फेंकनेवालों और इसकी बाजार में आपूर्ति करनेवालों के बारे पता लगाने का निर्देश दिया है,ताकि आरोपितों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जी सके। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी दवा दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि यदि किसी दुकान में नकली या नशे की कफ सिरप पाई गई, तो संबं‍धित दुकान तुरंत सील की जाएगी और संचालक को जेल भेजा जाएगा। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ कानून का मामला नहीं, बल्कि जनता की सेहत से जुड़ा गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

Breaking News:

Recent News: