Search News

बांदा में यातायात पुलिस ने किया 630 वाहनों का चालान, 7 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

बांदा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की यातायात व्यवस्था को सुधार करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने अलग—अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 630 वाहनों का चालान किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने काली फिल्म लगी गाड़ियों, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत कुल 630 वाहनों का चालान करते हुए लगभग 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया, जबकि 7 चारपहिया वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई। चालकों को काली फिल्म के दुष्परिणामों और कानून में इसके खिलाफ किए गए प्रावधानों की जानकारी दी गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहन पर काली फिल्म का प्रयोग पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की। ऐसे चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बैठानेया शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: