कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी उत्सव के तहत ‘जल संगम से जन संगम’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य देश की एकता का संदेश देना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोडऩा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को मनोहर मैमोरियल कॉलेज फतेहाबाद एवं चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के एनएसएस वॉलंटियर्स द्वारा घग्घर नदी से जल संग्रह किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से टीम इंचार्ज डॉ. अन्नु के नेतृत्व में यमुना का जल लेकर पहुंची, जिसे घग्घर में प्रवाहित किया गया वहीं यहां से जल संग्रह किया गया। इस टीम में शारीरिक शिक्षा लैक्चरर इरिक के अलावा दिल्ली के छात्र ममता यादव, चित्रा, अभिषेक व ललित शामिल रहे। एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा ने एनएसएस वॉलंटियर्स को शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम एमएम कॉलेज एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विकेश सेठी, सीडीएलयू सिरसा से एनएसएस प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ. रोहताश, एमएम कॉलेज से प्रो. श्रुति मोंगा व आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. विजय गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एमएम एजुकेशन सोसायटी प्रधान राजीव बत्रा ने वॉलंटियर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जिस तरह से मौजूदा पीढी द्वारा जल का अंधाधुंध दुरूपयोग किया जा रहा है, उससे हमारी आने वाली पीढिय़ों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए हमें सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। जल को व्यर्थ बहने से बचाना होगा। जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। प्रधान राजीव बत्रा व कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विचार से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी अभियान मनाने का निर्णय लिया है।
