कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को अररिया पहुंचे। जहां उन्होंने एक होटल के सभागार में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में खड़े उम्मीदवारों और संगठन से जुड़े नेताओं के साथ अलग अलग सामाजिक संगठन के लोगों के साथ मीटिंग की। प्रशांत किशोर के साथ अररिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी फरहत आरा,जोकीहाट प्रत्याशी शाहनवाज आलम,फारबिसगंज प्रत्याशी हाजी इकरामुल साहब और सिकटी के प्रत्याशी रागिब बबलू समेत संगठन से जुड़े अधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक और जाति संगठन के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह वोट मांगने नहीं आए हैं,बल्कि बिहार में बदलाव को बयार को लेकर आए हैं। बैठक उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी एक दल के जीतने से बिहार का बदलाव नहीं होगा। क्योंकि लालू राबड़ी और तेजस्वी 18 साल बीती 20 सालों से नीतीश कुमार और उससे पूर्व कांग्रेस 40 सालों तक सत्ता में रही। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव तभी हो सकता है जब बिहार में रहने वाला हरेक बिहारी अपने में बदलाव करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को सुधरना होगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार के लोग तय कर लेंगे कि नाली, गली, जाति,हिन्दू-मुसलमान,मुफ्त अनाज और पांच सौ रूपये में वोट का सौदा नहीं करना है। बल्कि अपने बच्चों के भविष्य,उनके तालिम और रोजगार के साथ सबसे बड़ा बिहार से पलायन को रोकने के लिए वोट करना है,ताकि भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था बनाना है।उस दिन से बिहार में बदलाव और विकास शुरू हो जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहारें 30-35 सालों से बिहार में लालू राबड़ी का डर दिखाओ नीतीश और भाजपा वोट पाओ,दूसरी ओर भाजपा का डर दिखाओ और लालूजी के लालटेन में मुफ्त का किरासन तेल जुटाओ।लेकिन बिहार में चल रहे राजनीति के बंधुआ का खेल जन सुराज ने खत्म कर दिया है।उन्होंने कहा कि आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया है।छठव्रतियों के तप और प्रयास से बिहार देश के दस राज्यों में अग्रणी राज्य बने,यह कामना करते हुए सभी छठव्रतियों को बधाई दी है।
