Search News

दिल्ली के सीलमपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप, 7 लोग मलबे में दबे

दिल्ली के सीलमपुर में तीन मंजिला अवैध इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 7 लोग मलबे में दबे; 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव कार्य जारी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईदगाह जनता कॉलोनी में स्थित एक तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त इमारत में सात लोग मौजूद थे, जो मलबे में दब गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जगह झुग्गी क्षेत्र है और गली बेहद संकरी (करीब ढाई फुट चौड़ी) होने के कारण मशीनें अंदर नहीं पहुंच पा रही हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह इमारत अवैध रूप से बनी हुई थी और लोहे के पिलरों पर खड़ी की गई थी। मकान की पहचान मतलूब नामक व्यक्ति के नाम से हुई है। हादसे में मकान मालिक का परिवार भी दब गया है। साथ ही, गिरती हुई इमारत से तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

घायलों की सूची 

जेपीसी अस्पताल:

परवेज (32), पुत्र अब्दुल

नावेद (19), पुत्र अब्दुल

सिज़ा (21), पत्नी परवेज

दीपा (56), पत्नी गोविंद

गोविंद (60), पुत्र राम चरण

रवि कश्यप (27), पुत्र राम चरण

ज्योति (27), पत्नी रवि कश्यप

जीटीबी अस्पताल:

अहमद (14 माह), पुत्र परवेज

पुलिस का कहना है कि राहत कार्य प्राथमिकता के साथ चल रहा है और फंसे हुए अन्य लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

Breaking News:

Recent News: