Search News

दूसरी बार मां बनीं अभिनेत्री गौहर खान, बेटे को दिया जन्म

Gauhar Khan gave birth to a son
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।


अभिनेत्री गौहर खान एक बार फिर से मां बन गई हैं। लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनीं गौहर ने आखिरकार अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। अभिनेत्री ने एक सितंबर को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। गौहर और उनके पति जैद दरबार ने इस प्यारी खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए दी। जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस के बीच बधाइयों का तांता लग गया। हर कोई इस कपल को शुभकामनाएं दे रहा है और छोटे मेहमान के लिए ढेर सारा प्यार भेज रहा है। गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "जेहान अपने बड़े भाई का स्वागत करने के लिए तैयार है, जिसका जन्म 1 सितंबर, 2025 को हुआ है।" इसके साथ ही गौहर और जैद ने अपने दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने पूरे सफर में उन्हें दुआओं और प्यार से घेरा रखा। पोस्ट शेयर होते ही कॉमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार होने लगी। टीवी सितारों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों ने कपल को बधाई दी और नन्हे मेहमान को आशीर्वाद भेजा। गौहर खान ने 25 दिसंबर, 2020 को मशहूर कोरियोग्राफर जैद दरबार से शादी की थी। दोनों की जोड़ी शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रही है। फिर 10 मई, 2023 को इस कपल ने अपने पहले बेटे जेहान का स्वागत किया था। अब जेहान बड़ा भाई बन चुका है और परिवार में नन्हे सदस्य के आने से खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

Breaking News:

Recent News: