सोसायटी मे डीएपी का अकाल
नीजी दुकानों पर अधिक मूल्य पर मिल रही डीएपी
किसानो मे आक्रोश
राहुल सिंह
कोरांव ( प्रयागराज ) सरकार भले ही किसानो को उचित मूल्य पर सोसायटी मे डीएपी यूरिया सल्फऱ खाद मुहैया कराने की बात कह रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है की सोसायटी मे उपलब्ध नहीँ है किसानो को खाली हाथ लौटना पड़ता है मजबूरी लाचारी मे नीजी दुकानों सें अधिक मूल्य मे खरीदकर खेतो मे डाल रहे है जिससे किसानो की जेब ढीली हो रही है जहाँ एक ओर ब्यापारी मालामाल हो रहे है वही दूसरी तरफ किसान लूट रहा है उदाहरण के तौर पर कोरांव विकास खंड के घेघसाही शमलीपुर गांव के किसान तौलन ने बताया की कोरांव ब्लाक के पास सोसायटी पर डीएपी लेने के लिए गया लेकीन उपलब्ध नहीँ रहा यह कहकर वापस किया गया की आने पर दिया जायेगा ज्यादातर सचिव किसानो को खाद न देकर कालाबाजारी कर लेते है जिससे किसानो को सोसायटी जाने पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है कब आता है कब खत्म हो जाता है किसी को जानकारी ही नहीँ होता जिससे किसानो मे काफी आक्रोश ब्याप्त है