Search News

नेपाल में अंतरिम सरकार के विरोध में ओली की पार्टी का आज देशव्यापी प्रदर्शन

काठमांडू
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नेपाल में संसद विघटन और अंतरिम सरकार के गठन के खिलाफ आज पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली पार्टी नेकपा एमाले ने आज देशव्यापी प्रदर्शन आहूत किया है। इसमें देशभर की सभी 753 स्थानीय इकाइयां शामिल हैं। पार्टी के प्रचार–प्रसार विभाग प्रमुख राजेन्द्र गौतम के अनुसार, देशभर के 6,743 वार्डों में वार्डस्तरीय सभाएं पहले ही हो चुकी हैं। गौतम ने बताया कि आज शक्ति प्रदर्शन में मोटरसाइकिल यात्रा प्रमुख हिस्सा है। स्थानीय इकाइयां अपने केन्द्रों पर आमसभा और जुलूस का आयोजन कर रही हैं। पार्टी ने 15 नवंबर को जिलास्तर पर जनसभा और 22 नवंबर को काठमांडू में विरोध रैली आहूत की है।
 

Breaking News:

Recent News: