Search News

नेपाल में हिंसक आंदोलन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

काठमांडू
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच चल रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शनों में 51 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन पुलिस अधिकारी और एक भारतीय महिला शामिल है। यह आंकड़ा पूरे देश का है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ये मौतें काठमांडू घाटी और अन्य जिलों में हुई हैं। विरोध प्रदर्शन के पहले दिन 21 लोग पुलिस की गोली से मारे गए। इनमें जेलों से फरार हुए नौ कैदी भी शामिल थे। मंत्रालय के मुताबिक विरोध प्रदर्शनों के दौरान 1,771 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिनमें 284 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। अब तक मारने वालों की तादाद बढ़ कर 51 हो गई है, जिनमें तीन पुलिसकर्मी, 9 कैदी और एक अज्ञात भारतीय महिला शामिल हैं। इनमें से पांच मौतें एक बाल सुधार केंद्र में झड़पों के दौरान हुईं। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता विनोद घिमिरे ने बताया कि मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल (टीयूटीएच) में कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीयूटीएच के फोरेंसिक विभाग ने पुष्टि की कि अब तक कुल 36 शव प्राप्त हुए हैं। इनमें एक शव अज्ञात है। वर्तमान में नौ शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इन शवों का पोस्टमार्टम तभी कराया जा रहा है, जब मृतक के परिजन जिला पुलिस कार्यालय से पत्र लेकर आ रहे हैं।
 

Breaking News:

Recent News: