Search News

परम सुंदरी' की कमाई में आई भारी गिरावट

परम सुन्दरी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। शुरुआती तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद से कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे कम हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'परम सुंदरी' ने रिलीज के छठे दिन 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 37.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।  बता दें, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये हो गया। तीसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3.25 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
परम सुंदरी' में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई है, जिसकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। इनके अलावा फिल्म में रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखे हैं। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान हैं।

Breaking News:

Recent News: