कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तस्वीरों ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था। इस हमले के बाद मोदी ने सेना को पूरी छूट दे दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा देश ने जो जिम्मेदारी मुझे दी थी, मैंने वही किया। पहलगाम की तस्वीरें देख कर मेरा खून खौल गया था। मैंने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। मोदी ने बताया कि भारत ने सीमापार जाकर 9 आतंकी ठिकानों की पहचान की और 6 मई की रात केवल 22 मिनट में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को खत्म कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ थी, जो 22 अप्रैल के हमले में शामिल थे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ बयानबाज़ी करती थीं, लेकिन अब भारत आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि आज का भारत अब चुप नहीं बैठता, बल्कि हर हमला करने वाले को उसकी भाषा में जवाब देता है। इस जनसभा में भारी भीड़ मौजूद थी और प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।