Search News

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों की गोलीबारी में खैबर पख्तूनख्वा में 22 विद्रोही मारे गए

इस्लामाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अशांत प्रांतों में सक्रिय विद्रोहियों के खात्मे के लिए चलाए गए खुफिया अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 22 सदस्यों को मार गिराया। पाकिस्तान के सैन्य बलों की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह गोलीबारी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में हुई। डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने मंगलवार को बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को यह कामयाबी सोमवार को मिली। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभियान की सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार सुबह फेडरल कांस्टेबुलरी के मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान मारे गए। अधिकारियों ने दावा किया कि इस हमले के दौरान तीनों हमलावर ढेर कर दिए गए। पाकिस्तान ने आत्मघाती हमलावरों को अफगानिस्तान का नागरिक बताया है। हालांकि, अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है।

Breaking News:

Recent News: