Search News

पैकेट खोला तो आई बदबू, खाने पर स्‍वाद था खट्टा; तेजस एक्सप्रेस में बासी खाना सर्व करने पर यात्रियों ने किया हंगामा

हेल्थ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: March 1, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। भारतीय रेलवे की तेजस एक्सप्रेस में बासी और खराब खाना सर्व किए जाने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ट्रेन के सफर के दौरान कुछ यात्रियों ने जब अपने खाने के पैकेट खोले, तो उनमें से बदबू आई और खाने का स्‍वाद खट्टा था। इस पर गुस्‍साए यात्रियों ने शिकायत की और ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

यात्रियों का आरोप था कि तेजस एक्सप्रेस में उन्‍हें जो भोजन दिया गया, वह न केवल बासी था, बल्‍कि खाने में गंदी बदबू भी आ रही थी। कई यात्रियों ने खाने के पैकेट को खोलते ही उसे फेंक दिया और इसकी शिकायत ट्रेन के स्‍टाफ से की। ट्रेन में हंगामे के बाद, रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आश्‍वासन दिया है।

तेजस एक्सप्रेस, जो एक प्रीमियम ट्रेन सेवा है और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने का दावा करती है, में इस तरह की घटना होने से यात्रियों के बीच नाराजगी फैल गई। तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को फाइव-स्टार क्‍वालिटी का खाना दिए जाने का वादा किया गया था, लेकिन इस घटना ने इस सेवा पर सवाल उठा दिए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और फूड सर्विस सप्‍लायर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वहीं, यात्रियों ने बताया कि खराब खानपान के कारण उनका यात्रा अनुभव पूरी तरह से खराब हो गया और उन्‍होंने इसे लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाबतलबी की मांग की है।

Breaking News:

Recent News: