कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
देवभूमि उत्तराखंड में छठ का महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चार दिन तक चले महापर्व पर अस्ताचली सूर्य को साेमवार शाम काे अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत कर आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण किया किया गया। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर रात में पूजा-अर्चना व छठी मैया के गीत गाए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास और उत्साह से सराबोर इस पर्व की सभी काे शुभकामनाएं दी। मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी सपरिवार प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले कल अस्ताचलगामी और फिर आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव व छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। छठ पूजा के कार्यक्रमों में प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहे।
