Search News

पड़ोसियों को गोलियों से भूनने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़कर छोड़ा संयुक्त रूप से शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 9, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।   मोहल्ले के लोगो को गोलियों से भूनकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। इसके बाद आरोपी को छोड़ दिया। शिकायत पर पहुंची डायल 112 पुलिस से आरोपी भिड़ गए थे। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने परिजनों और सहयोगियों के दम पर धमकी दी थी। घटना से सभी सहमें हुए हैं। संयुक्त रूप से लगभग एक दर्जन लोगों ने मामले का शिकायती पत्र पुलिस को दिया है।

नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी मुकेश, लकी, लक्ष्मी, रेखा, सुनीता, लीलावती, शिवरानी, राहुल, रामवती, हरि ओम, गीता देवी, पूजा, लक्ष्मी, हैप्पी सहित एक दर्जन लोगों ने संयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस को शिकायत की पत्र दिया है। इसमें बताया गया पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग लगातार गाली गलौज कर मोहल्ले के लोगों को गोलियों से भूनकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराया जा रहा है। 5 अप्रैल को आरोपियों ने अपने 15- 20 साथियों के साथ मोहल्ले की रहने वाली कांति देवी और उनकी बेटियों को घर में घुसकर धारधार हथियार से जानलेवा हमला किया था। उनके घर में ईंट पत्थर से फेंककर तोड़फोड़ भी की गई थी। इसके अलावा तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाई थी। बमुश्किल सभी लोगों ने मिलकर बीच बचाव किया था। पुलिस के पहुंचने पर लोगो ने पूरी घटना बताई गई थी।

 मामले में पुलिस ने रुचि, मीना देवी, रंजीत सिंह, प्रिंस कुमार, कमल के अलावा 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।शिकायत पर पहुंची डायल 112 पुलिस से आरोपी भिड़ गए थे।इसके बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक तरुण ने फोर्स के साथ पहुंचकर एक आरोपी को दबोच लिया। मोहल्ले के लोगो का कहना है आरोपी के पास तमंचा भी पुलिस को मिला है। कुछ दिन पहले भी आरोपी ने तमंचे के साथ वीडियो बनाई थी। उपनिरीक्षक तरुण कुमार ने बताया मोहल्ले में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। आरोपी को पकड़कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। तमंचा नही मिला है।
 

Breaking News:

Recent News: