Search News

फरीदाबाद में कार से टच हुआ ट्रक, महिला ने बेसबॉल से तोड़े हेडलाइट व शीशे

फरीदाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली-मथुरा हाईवे पर बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जा रही सडक़ पर बुधवार दोपहर एक महिला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना एलसन चौकी रेड लाइट के पास हुई, जहां महिला अपनी कार से पलवल की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे चल रहे एक ट्रक से उसकी कार को हल्का सा टच हो गया। वहीं गाड़ी टकराने की बात पर महिला भडक़ गई और सडक़ पर ही हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने कार से उतरते ही ट्रक ड्राइवर को गालियां देना शुरू कर दी और फिर अपनी कार से बेसबॉल के डंडा निकालकर ट्रक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गुस्साई महिला ने ट्रक के दोनों हेडलाइट और सामने का शीशा तक तोड़ डाला। महिला की हरकत को आसपास मौजूद राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बल्लभगढ़ से पलवल की ओर जा रही थी और ट्रक ड्राइवर भी अपने वाहन को लेकर उसी दिशा में जा रहा था। वहीं जब हंगामे की जानकारी पास में मौजूद ट्रैफिक बूथ पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को दी गई, तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख महिला तुरंत अपनी कार लेकर वहां से फरार हो गई। महिला के साथ उसकी कार में एक ओर महिला थी, वो भी उससे रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन महिला नहीं रुकी और कई बार ट्रक पर उसने बेसबॉल के बल्ले से मारा।

Breaking News:

Recent News: