Search News

फायरिंग के मामले में नाबालिग को दबोचा

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार इलाके में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। उसके कब्जे से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक बुलेट बाइक बरामद की है। उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि 11-12 अगस्त की मध्यरात्रि को थाना सराय रोहिल्ला काे सूचना मिली कि चूना भट्टी, अंबा बाग इलाके में एक युवक ने फायरिंग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर युवती ने बताया कि उसके भाई शुभम और इलाके के ही लड़के नाबालिग के बीच गणेश प्रतिमा की खरीद को लेकर विवाद चल रहा था। 11 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे आरोपित नाबालिग गली में आया और शुभम को नाम लेकर छत पर बुलाया। जैसे ही शुभम और उसकी बहन छत पर पहुंचे, आरोपित ने उन पर देसी कट्टे से फायर किया। गोली घर के छज्जे में जाकर लगी। इसी दौरान मोहल्ले के प्रिंस ने आरोपित से कट्टा छीन लिया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।डीसीपी के अनुसार मामले काे गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाकर आरोपित नाबालिग को करोलबाग इलाके से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा दिया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि शुभम से गणेश पूजा के लिए दो हजार रुपये चंदे को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज होकर उसने फायरिंग की। हथियार उसने अपने रिश्तेदार बंटी (निवासी अलीगढ़, उप्र) से करीब दो महीने पहले खरीदा था।

Breaking News:

Recent News: