कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बेसिक के परिषद के स्कूलो में बच्चों का पहले दिन तिलक करके स्वागत हुआ इसी उपलक्ष्य में कंपोजिट स्कूल गढा कला में बच्चों का पहले दिन तिलक करके स्कूल में स्वागत किया गया और उन्हें विशेष भोज के अंतर्गत खीर और हलवा खिलाया गया बच्चों को नए सत्र की पुस्तकें भी बांटी गई बच्चे बहुत खुश हुए इस मौके पर स्कूल इंचार्ज मंजू रानी, अध्यापक हुकुम सिंह नोडल संकुल शिक्षक,अध्यापक सोहन,ममता देवी शिक्षा मित्र समेत समस्त स्टाफ ने बच्चों का स्वागत किया ग्राम और स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली!इस मौके पर प्रधान राममूर्ति वा अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे नोडल संकुल शिक्षक हुकुम सिंह ने सभी बच्चों और स्टाफ को पुनः स्कूल खुलने पर शुभ कामनाएँ दी
है।