Search News

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने की सारंगनाथ महादेव की पूजा

अनूप गुप्ता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने शुक्रवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित सारंग नाथ महादेव के दर्शन पूजन कर अनुकम्पा और समृद्धि की कामना की। भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने आज यहां के सारंगनाथ महादेव मंदिर में धोती धारण कर पूजा अर्चना की और भगवान शिव को मदार की माला, दूध और जल अर्पित किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद गुप्ता ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की दिव्य, भव्य, अलौकिक पावन नगरी वाराणसी में आज सारंगनाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सारंग नाथ महादेव की कथा यहां के लोग सुनते हैं जो श्री काशी विश्वनाथ बाबा से जुड़ी है। इससे पहले भाजपा नेता गुप्ता ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी कुछ समय बैठकर साधना भी की।

Breaking News:

Recent News: