Search News

भोपाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा, मेडिकल कारोबारी के घर पर दी दबिश, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

भोपाल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह मुंबई सहित मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर शहरों में एक साथ कार्रवाई करते हुए तीस से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) और इंदौर में उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान भारी मात्रा में टैक्स चोरी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनकी जांच जारी है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा भोपाल में 6 से ज्यादा ठिकानों पर सुबह से ही सर्चिंग की जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। टीम सुबह करीब 5 बजे साइंस हाउस पहुंची। साइंस हाउस का मेन ऑफिस भोपाल में गौतम नगर के मकान नंबर सी-25 में 1994 से चल रहा है। कंपनी देशभर में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है। डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। पैथालॉजी लैब और निजी अस्पताल की भी सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं। फिलहाल अफसर, इसके संचालक जितेंद्र तिवारी और उनके सहयोगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया, शिखा राजोरिया से पूछताछ कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू ने 2024 में रीवा में ज़्यादा रेट पर मेडिकल किट बेचने का मामला दर्ज कर जितेंद्र तिवारी और शैलेंद्र तिवारी को जेल भी भेजा था। बता दें कि शैलेंद्र तिवारी साइंस हाउस का डायरेक्टर है। सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी विभागीय टीम जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर कर चोरी के खुलासे से जुड़ी है। भोपाल में मेडिकल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर भी इनकम टैक्स ने दबिश दी है। भोपाल में लालघाटी स्थित पंचवटी में 64 बी नंबर के उनके घर के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि राजेश गुप्ता मेडिकल सर्जिकल आइटम बनाते हैं। वे विदेश में मेडिकल सर्जिकल इक्विपमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाते है। राजेश गुप्ता की युगांडा में फैक्ट्री है।

Breaking News:

Recent News: