Search News

मंडला मर्डर्स सीरीज के कलाकार पहुंचे लखनऊ, 25 जुलाई को होगी रिलीज़

मंडला मर्डर्स
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: July 22, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के माइथोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर मंडला मर्डर्स का प्रसारण नेटफ़्लिक्स पर होने वाला है, जिससे पहले इस सीरीज़ के कलाकार, वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता लखनऊ पहुँचे। इन कलाकारों ने शहर की ऐतिहासिक विरासत का आनंद लिया और अपने फैन्स को इस शो के बारे में बताया। इस सीरीज़ के कुछ हिस्सों की लखनऊ में शूटिंग की गई है, इसलिए यह विज़िट और अधिक खास थी। मंडला मर्डर्स के प्रोड्यूसर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट और डायरेक्टर गोपी पुथरन एवं मनन रावत हैं। यह एक दिलचस्प और रहस्यमयी शहर, चरणदासपुर की कहानी है, जहाँ वाणी कपूर और वैभव राज गुप्ता के किरदार एक सदी पुरानी गुप्त संस्था से जुड़ी हत्याओं की साज़िश से पर्दा उठाते हैं। ये दोनों किरदार सदियों से रहस्य के पीछे छिपी एक सोसाइटी से जुड़ी हत्याओं की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश करते हैं। इस सीरीज़ में श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जैसे-जैसे रहस्य बढ़ता है, हर किरदार प्राचीन मान्यताओं और दफ़न सच्चाइयों में उलझ जाता है, और अंत में एक ऐसे खौफनाक एवं गुप्त संप्रदाय का खुलासा होता है, जो सबकी आँखों के सामने होते हुए भी छिपा हुआ है। जांच अधिकारी रिया थॉमस का किरदार निभा रही वाणी कपूर ने कहा कि मंडला मर्डर्स की दुनिया बहुत रोमांचक है। रिया थॉमस ने अपने किरदार में कहा कि रहस्यों, झूठ और जानलेवा खतरों के बीच उलझी हुई हूँ। इसका हर दृश्य तनाव और सरलता से भरा है। रिया के किरदार के लिए मुझे कोमलता और दृढ़ निश्चय के बीच लगातार संतुलन बनाना पड़ा। इस किरदार ने ना केवल मेरा हुनर निखारा है, बल्कि एक कलाकार के रूप में मुझे गहराई में उतरने और जोखिम लेने के लिए भी तैयार किया है। रिया केवल एक केस नहीं सुलझाती है, बल्कि अपने डर, इंस्टिंक्ट, और प्रतिभा के साथ आगे भी बढ़ती जाती है। यह कला की दृष्टि से मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और संतोषदायक अनुभवों में से एक है। कॉप विक्रम सिंह का किरदार निभा रहे वैभव राज गुप्ता ने कहा कि मंडला मर्डर्स में आपको हर सुराग एक ऐसी जगह पर ले जाएगा जिसकी उम्मीद नहीं होगी। विक्रम ठीक उसके बीच में है। हमारी टीम ने इस सीरीज़ के लिए दिल-ओ-जान से मेहनत की है। इसकी रिलीज़ से पहले यह कहानी लोगों के बीच ले जाकर बहुत खास महसूस हो रहा है। महिला राजनीतिज्ञ, अनन्या भारद्वाज का किरदार निभा रही सुरवीन चावला ने कहा कि मंडला मर्डर्स इसलिए मुझे पसंद है, क्योंकि यह सिर्फ़ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि आपको चकित कर देने वाली कहानी है। इसके किरदार, रहस्य और ट्विस्ट देखकर आप चौंक जाएंगे। कई परतों के पीछे छिपा हुआ अनन्या का किरदार निभाकर मुझे एक अभिनेत्री के रूप में बहुत संतोष मिला है। यह कहानी हमारे दिल के बहुत करीब है। मंडला मर्डर्स फिल्म 25 जुलाई को केवल नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।

Breaking News:

Recent News: