Search News

मलिहाबाद में विधुत टीम नें 1 लाख 12 हज़ार का राजस्व वसूला,96 कनेक्शन कटे,

मलिहाबाद में विधुत टीम नें 1 लाख 12 हज़ार का राजस्व वसूला,96 कनेक्शन कटे,
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Abid mirza
  • Updated: November 18, 2024

मलिहाबाद लखनऊ।

डिस्कनेशन अभियान में विधुत टीम नें 1 लाख 12 हज़ार का राजस्व वसूला,96 कनेक्शन कटे,

विधुत टीम नें डिस्कनेशन अभियान में 181 घरों का किया निरीक्षण,

विधुत विभाग ने बकाये बिल की वसूली करने के साथ विधुत चोरी पर लगाम लगाने और हाई लाइन लॉस को कम करने के लिए रविवार को अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड मलिहाबाद ब्रह्मपाल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार वर्मा नें विधुत टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम माधवपुर, कसमण्डी खुर्द, गौंदा मौज़ज़्म नगर, खडता, मिर्जागंज में मेगा डिस्कनेशन कॉम्बिंग अभियान में 181 उपभोक्ताओं के परिसर पर जाकर कनेक्शनों को चेक किया तथा 96 विद्युत संयोजन बकाये पर विच्छेदित किये गये और उपभोक्ताओं से लगभग 1 लाख 12 हज़ार रूपये जमा कराये गये और 4 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़े गये। इस संबंध में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं से लगातार अपील की जा रही हैं कि वह अपने बकाये बिल को समय से जमा करें ताकि विधुत आपूर्ति में उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो और बिजली चोरी से बचें अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी। इस दौरान अवर अवर अभियन्ता त्रिभुवन सिंह सहित लाइन स्टॉफ के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

Breaking News:

Recent News: