Search News

मुंबई में हिंदी-भाषियों पर विवाद: ठाकरे और दुबे के बयान बने राजनीतिक हथियार

महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर राज ठाकरे और निशिकांत दुबे आमने-सामने। 'पटक-पटक के मारेंगे' पर 'डुबो-डुबोकर मारेंगे' का पलटवार, दुबे बोले मैंने हिंदी सिखा दी?
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। निशिकांत दुबे के "पटक-पटक के मारेंगे" वाले विवादित बयान पर राज ठाकरे ने पलटवार करते हुए "डुबो-डुबोकर मारेंगे" की बात कही। इसके जवाब में दुबे ने तंज कसते हुए कहा क्या मैंने आपको हिंदी सिखा दी? दरअसल, हाल ही में मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई के मामले में जबरदस्त सियासत गरमा गई थी। इसी मुद्दे पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था, हिंदी भाषा बोलने वालों को मुंबई में मारते हो, अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू, तमिल या तेलुगु बोलने वालों को भी मारकर दिखाओ। अगर इतने ही बाहुबली हो तो बिहार, यूपी या तमिलनाडु आओ, हम तुमको पटक-पटक के मारेंगे। राज ठाकरे ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई हमारे लोगों को मारेगा, तो हम उसे डुबो-डुबोकर मारेंगे। इस विवाद के बाद अब भाषा और क्षेत्रीय अस्मिता को लेकर बहस और तेज हो गई है।

Breaking News:

Recent News: