Search News

यूट्यूब से सीखी ट्रेडिंग, 25 लाख की ठगी का शिकार हुआ बरेली का युवक

बरेली में यूट्यूब से ट्रेडिंग सीखकर युवक ने 25 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन फर्जी कंपनी ने रकम उड़ा दी। पुलिस ने खाते सीज कर जांच शुरू की है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

शेयर बाजार में मुनाफे के सपने देख रहे एक युवक के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हो गया। यूट्यूब से ट्रेडिंग सीखकर 25 लाख रुपये का निवेश करने वाले युवक को एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने ठग लिया। शुरुआत में लाभ के आंकड़े दिखाकर झांसा दिया गया, लेकिन बाद में निवेश की पूरी रकम फंस गई। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी ओम प्रकाश गंगवार ने बताया कि उन्होंने 25 मार्च 2025 से यूट्यूब पर शेयर बाजार से जुड़े वीडियो देखना शुरू किया था। ग्रो ऐप पर खाता बनाकर ट्रेडिंग की शुरुआत की और कुछ समय बाद ‘UK India Fast Tech’ नामक ऐप के जरिए ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया। विश्वास में आकर उन्होंने 28 मई तक करीब 25 लाख रुपये निवेश कर दिए। प्रारंभ में मुनाफा दिखता रहा, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो कोई ऑप्शन काम नहीं किया। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने 2 जून को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर ओम प्रकाश एसएसपी अनुराग आर्य से मिले। एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने जांच की और फर्जी कंपनी के बैंक खातों को सीज कर रकम की आंशिक रिकवरी की। अब पीड़ित को पूरी राशि तभी मिलेगी जब वह औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कराएगा। पुलिस ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बाकी रकम की भी वापसी कराई जाएगी।

Breaking News:

Recent News: