कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं करती और यहां के लोग न्याय के लिए सिर्फ अदालत का सहारा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार। इस बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी को सीधी चुनौती देते हुए कहा हम तैयार हैं, कल ही हो जाए बंगाल का चुनाव। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तर्ज पर 'ऑपरेशन बंगाल' की बात कही, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष को बदनाम कर रही है और देश को लूटने में लगी है। ममता बनर्जी ने कहा प्रधानमंत्री जो बातें कह रहे हैं, वह दुखद और स्तब्ध करने वाली हैं। जब पूरा विपक्ष विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, तब केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। बंगाल की राजनीति में यह टकराव एक बार फिर चुनावी माहौल की आहट दे रहा है।