लखनऊ। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की दिल्ली इकाई की पदाधिकारी रहीं रेखा अग्रवाल के मुख्यमंत्री बनने तथा विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष बनाए जाने पर लखनऊ में वैश्य समाज ने प्रसन्नता व्यक्त की है। फेडरेशन की लखनऊ महानगर इकाई के अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अगुवाई में शुक्रवार को वैश्य समाज ने हजरतगंज में मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया।
संगठन के प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज की बेटी को सम्मान दिया है। रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने तथा विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जाना स्वागत योग्य निर्णय है। इससे सम्पूर्ण वैश्य समाज गौरवान्वित है। उन्होंने इसके लिए भाजपा के सिर्फ नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर फेडरेशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, लखनऊ महानगर महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता, पूर्व पार्षद रुपाली गुप्ता, अजीत अग्रवाल, स्वर्णकार प्रशान्त वर्मा, कैप्टन प्रखर गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।