Search News

सुबह तड़के गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी, पूर्व में 2 बच्चों की मां को भगाने वाले पर संदेह

नैनीताल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नगर की एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी दो दिन से गायब है। बताया गया है कि वह सुबह सवा चार से साढ़े चार बजे के बीच घर से बिना बताये कहीं चली गयी और साथ में अपने आधार कार्ड व अंक पत्र आदि शैक्षणिक दस्तावेज भी साथ ले गयी। अलबत्ता अपने मोबाइल फोन को घर पर ही छोड़ गयी है। जिससे उसे तलाशना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में किशोरी के पिता की शिकायत पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि किशोरी की तलाश सीसीटीवी व सीडीआर आदि के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। इधर बताया जा रहा है कि गायब हुई किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसके घर के पास का ही निवासी एक युवक भी गायब है। बताया गया है कि वह पूर्व में दो बच्चों की मां को भी भगा ले गया था। पुलिस उसके द्वारा किशोरी को भगाने की संभावनाओं को भी देख रही है।
 

Breaking News:

Recent News: