Search News

'सैयारा' की सफलता पर भावुक हुए अहान पांडे

अहान पांडे
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब फिल्म की ऐतिहासिक सफलता पर पहली बार अहान पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अहान पांडे ने 'सैयारा' की अपार सफलता का श्रेय अपनी दादी को देते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ अहान ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। मेरी दादी मुझे हमेशा 'राज' कहकर बुलाती थीं। काश वो आज यहां होतीं और मुझे इस रूप में देख पातीं। मैं हमेशा भगवान से कहता था कि अगर पूरी दुनिया मुझे न भी पसंद करे, तो भी मेरी दादी, जो अब सितारों में एक रोशनी बन गई हैं, मुझे देखकर मुस्कुरा रही होंगी। यह सब आपके लिए है, दादी।" फैंस के लिए भी अहान ने दिल से आभार जताया। उन्होंने लिखा, "मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है, लेकिन इस पल में मैं खुद से और आप सभी से बहुत सारा प्यार महसूस कर रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि और मेहनत करूंगा, खुद को बेहतर बनाऊंगा। ये सफर आप सबके लिए और उस बच्चे के लिए है जो कभी मंच पर जाने से डरता था, जिसे बार-बार कहा गया कि वह कुछ नहीं कर सकता। अहान पांडे ने आगे लिखा, "वो मासूम बच्चा हम सभी के भीतर होता है। मैं बस यही चाहता हूं कि आप अपने अंदर के उस बच्चे को खुशी दें, क्योंकि वह हर खुशी का हकदार है। इस बेइंतिहा प्यार और चमत्कार के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। काश मैं आप सबको गले लगा पाता। मैं इस प्यार को हमेशा संजोकर रखूंगा। गौरतलब है कि 'सैयारा' में अहान के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी बनी है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और जल्द ही इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर भी होने जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: