Search News

हॉकी में भारत की ताज़ा चमक, इंडिया ए ने यूरोप में दिखाया दम

इंडिया ए हॉकी टीम ने यूरोप दौरे के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 6-0 से हराया। एंडहोवन (नीदरलैंड्स) में खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अगला मैच 12 जुलाई को फ्रांस के खिलाफ होगा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

यूरोप दौरे के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए पुरुष हॉकी टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 6-0 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला नीदरलैंड्स के एंडहोवन में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज करते हुए अपने दौरे की लगातार दूसरी जीत हासिल की। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम आक्रामक मूड में दिखाई दी। टीम के लिए पहले गोल की शुरुआत उत्तम सिंह ने की। इसके बाद कप्तान संजय ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मिडफील्डर मोहम्मद रहील मऊसिन ने लगातार दो बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए आयरलैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा, जहां अमनदीप लकड़ा और वरुण कुमार ने एक-एक गोल कर स्कोर को 6-0 तक पहुंचा दिया। मैच के बाद इंडिया ए टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा हमने आयरलैंड के खिलाफ दो बेहतरीन मुकाबले खेले हैं और मुझे खुशी है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। अगला मुकाबला फ्रांस के खिलाफ है और उम्मीद है कि टीम इसी लय को बरकरार रखेगी।”इंडिया ए टीम अब अपने यूरोप दौरे का अगला मुकाबला 12 जुलाई को फ्रांस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच एंडहोवन में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

Breaking News:

Recent News: