Search News

19 जुलाई को रवाना होगी परशुराम महादेव की ऐतिहासिक पैदल यात्रा, तैयारियों का जायजा लिया गया

जोधपुर से 28वीं परशुराम महादेव पैदल यात्रा 19 जुलाई को शाम छह बजे शिव मंदिर, चैनपुरा से रवाना होगी। भक्ति संध्या और दर्जनों कलाकारों की प्रस्तुति के साथ यात्रा की भव्य शुरुआत होगी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बाबा परशुराम महादेव की ऐतिहासिक पैदल यात्रा के आयोजन को लेकर जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शंकरलाल कच्छवाहा ने की। यह यात्रा 19 जुलाई को शिव मंदिर, बनावता का बेरा, चैनपुरा से शाम छह बजे पूजा-अर्चना के बाद रवाना होगी। संस्थान के सचिव प्रमोद कुमार सांखला ने बताया कि यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस यात्रा की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा के साथ होगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई लाल सागर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। इस संध्या में राजस्थान के तीन दर्जन से अधिक भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने जानकारी दी कि यह यात्रा पिछले 28 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। इस बार भी श्रद्धालुओं को घर-घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है। 20  जुलाई की सुबह चार बजे लाल सागर से पैदल यात्रा आगे बढ़ेगी। बैठक में यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और सभी जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

उपस्थित सदस्य:

शंकरलाल कच्छवाहा (अध्यक्ष), पुखराज गहलोत (उपाध्यक्ष), जयसिंह कच्छावाह (कोषाध्यक्ष), शिव सिंह कच्छवाहा (मेला अधिकारी), सुरेन्द्र सिंह चौहान (संयोजक), प्रमोद कुमार सॉखला (सचिव) सहित अन्य पदाधिकारीगण।

Breaking News:

Recent News: