कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दुनिया की राजनीति में बड़ा बदलाव दिख रहा है। रूस, भारत और चीन की तिकड़ी (RIC) अब एक ऐसे गठबंधन का रूप ले रही है जो वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है। यह पुतिन का सपना है, एक ऐसी दुनिया जहां अमेरिका की एकतरफा दादागीरी समाप्त हो और बहुध्रुवीय शक्ति संरचना बने। भारत और चीन की आर्थिक ताकत के साथ रूस की सैन्य विशेषज्ञता इस गठबंधन को और मजबूत बना रही है। वहीं, अमेरिका इस उभरती ताकत को अपने वैश्विक प्रभुत्व के लिए खतरा मान रहा है, इसलिए वह अब इस गठबंधन को तोड़ने और प्रभाव कम करने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप कर रहा है। इस तिकड़ी का उद्देश्य नई आर्थिक और सामरिक साझेदारियों के जरिए वैश्विक व्यवस्था को पुनः परिभाषित करना है। यदि यह गठबंधन वास्तविकता में गहराता है, तो अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।