Search News

कई सालों से बंद पड़े घर में मिला 10 साल पुराना कंकाल, नोकिया फोन से खुलेगा मौत का राज

हैदराबाद के नामपल्ली में बंद पड़े एक पुराने घर से मिला 10 साल पुराना कंकाल। पास से मिला नोकिया फोन और पुराने नोट, पुलिस ने मौत की जांच शुरू की।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 15, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्चों को खेलते समय एक बंद पड़े पुराने घर में मानव कंकाल मिला। यह घर कई वर्षों से वीरान था और भूतिया सा दिखाई देता था। बच्चे जब गेंद लेने के लिए अंदर घुसे तो उन्हें एक बुरी तरह सड़ा-गला कंकाल मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, यह कंकाल आमिर खान नामक 50 वर्षीय व्यक्ति का है, जिसकी मौत को करीब 10 साल बीत चुके हैं। कंकाल के पास एक पुराना नोकिया फोन और नोटबंदी से पहले के पुराने नोट भी बरामद हुए हैं। इन सब सुरागों से पुलिस को मौत के पीछे की कहानी पता लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। जांच में पता चला कि आमिर इस घर में अकेला रहता था और पिछले कई वर्षों से लापता था। उसके भाई शहदाब ने उसकी अंगूठी और कपड़ों से पहचान की है। कंकाल पर किसी प्रकार की चोट या हत्या के निशान नहीं मिले, जिससे पुलिस को लगता है कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई होगी। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घर को सील कर विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। नोकिया फोन की जांच की जा रही है, जिससे आमिर की मौत का रहस्य खुल सकता है।

Breaking News:

Recent News: