कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
यमन से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। केरल की नर्स निमिषा प्रिया, जिन्हें 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी थी, अब फिलहाल फांसी से बच गई हैं। यमन सरकार ने भारत सरकार के अनुरोध पर फांसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। भारत सरकार लगातार यमन के अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव प्रयास कर रही है कि निमिषा की जान बचाई जा सके। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य था कि निमिषा का परिवार ब्लड मनी (दिया) के माध्यम से मृतक के परिवार को राज़ी कर सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फांसी को कितने समय के लिए टाला गया है, लेकिन इस फैसले से निमिषा के परिवार और शुभचिंतकों को बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार की ओर से यह एक महत्वपूर्ण मानवीय और कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है।