Search News

20वीं किस्त से पहले जरूरी अलर्ट: पीएम किसान लाभार्थी ऐसे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर

PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त जुलाई में आ सकती है। ₹2000 का अलर्ट पाने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है। जानें नंबर अपडेट करने का तरीका
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस बार की ₹2000 की किस्त जुलाई महीने में जारी हो सकती है। सरकार ने सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वे अपने डाक्यूमेंट्स और पर्सनल डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए जरूरी है क्योंकि किस्त क्रेडिट होने का एसएमएस अलर्ट, ओटीपी-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन, स्टेटस चेक करने और शिकायत की स्थिति जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य होता है। अगर किसी किसान का मोबाइल नंबर बंद हो गया है या वे नया नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें पीएम-किसान पोर्टल या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर नया नंबर अपडेट करना चाहिए। सही मोबाइल नंबर जुड़े होने से पीएम किसान की सभी जरूरी सूचनाएं समय पर मिलती रहेंगी।

 मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका:

पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in पर जाएं

'Farmers Corner' सेक्शन में 'Edit Aadhaar Details' पर क्लिक करें

आधार नंबर, कैप्चा भरें और 'Search' पर क्लिक करें

अपनी जानकारी अपडेट करें और मोबाइल नंबर बदलें

सबमिट करने के बाद ओटीपी वेरीफिकेशन करें

 

Breaking News:

Recent News: