Search News

अकाली नेता बिक्रम मजीठिया पर फिर एक्शन, विजिलेंस ने मारा छापा

अमृतसर में पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के घर विजिलेंस का छापा, नजरबंद किए गए नेता ने मान सरकार पर लगाया झूठे केस में फंसाने का आरोप। इलाके में कड़ी सुरक्षा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर विजिलेंस विभाग ने बुधवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद मजीठिया को नजरबंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मजीठिया के आवास के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी इलाके में आने-जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस की 20 से अधिक गाड़ियां गली में तैनात हैं, जबकि विजिलेंस अधिकारी उनके घर के अंदर तलाशी अभियान चला रहे हैं। अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस टीम भी पूरे क्षेत्र में मौजूद है। पूर्व मंत्री मजीठिया ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि मान सरकार मुझे झूठे केस में फंसाकर चुप कराना चाहती है। पिछले ड्रग केस में कुछ नहीं मिला, इसलिए अब बदले की भावना से यह सब हो रहा है।उन्होंने साफ किया कि वह डरने वाले नहीं हैं और पंजाब के लोगों के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

Breaking News:

Recent News: