Search News

अनिल विज का एक्शन: किसान की मौत पर SDO और 5 बिजलीकर्मी सस्पेंड

हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने करंट लगने से किसान की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए निगदू के SDO, JE और चार लाइनमैन को सस्पेंड किया। परिजनों ने लटकी तारों की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

हरियाणा के करनाल जिले के निगदू क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत के बाद बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हो गई है। किसान राजेश (42) की रविवार को खेत में बिजली की लटकी तार की चपेट में आकर मौत हो गई। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने राजेश का शव हैबतपुर गांव के पास सड़क पर रख तीन घंटे तक जाम लगाया। मृतक के भाई प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी तारों की मरम्मत के लिए रिश्वत मांगते थे। मामला तूल पकड़ने पर ग्रामीणों ने यह शिकायत सीधे बिजली मंत्री अनिल विज तक पहुंचाई। मंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए निगदू के एसडीओ मोहित कुमार, जेई सुनील कुमार और चार लाइनमैन—दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज की थी, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार शुरुआती स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब मंत्री विज के दखल के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

Breaking News:

Recent News: