Search News

अफ्रीका से भारत की साझेदारी पर पीएम मोदी का जोर, घाना में दिया ऐतिहासिक भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की संसद में ऐतिहासिक भाषण दिया। उन्होंने ग्लोबल साउथ की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए भारत-अफ्रीका साझेदारी को मजबूत करने पर बल दिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की संसद में ऐतिहासिक भाषण देते हुए भारत और अफ्रीकी देशों के बीच मजबूत साझेदारी पर बल दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का युग सहयोग और समावेशन का है, और ऐसे में "ग्लोबल साउथ" की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी ने कहा अगर हम ग्लोबल साउथ को पीछे छोड़ देंगे, तो विश्व कभी भी समग्र रूप से प्रगति नहीं कर पाएगा। उन्होंने भारत की ओर से अफ्रीकी देशों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और साझा विकास की दिशा में मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर भी बात की, और इन क्षेत्रों में भारत-अफ्रीका सहयोग को और गहरा करने का संकल्प जताया।

Breaking News:

Recent News: