Search News

अमरनाथ यात्रा के लिए जोधपुर से 17 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, 15 जुलाई को होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

जोधपुर से 17 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। जत्था 13 जुलाई को पहलगांव से चढ़ाई शुरू करेगा और 15 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा। 17 जुलाई को वापसी जोधपुर पहुंचेगा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

अमरनाथ यात्रा 2025 के तहत गुरुवार सुबह जोधपुर से 17 श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। जत्था संयोजक दीपक टाक ने बताया कि तीर्थयात्रियों ने रवाना होने से पहले सरदारपुरा स्थित कुम्हारों के मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। यह जत्था 11 जुलाई को जम्मूतवी पहुंचेगा, जहां मठ मंदिरों और प्रमुख पर्यटन स्थलों के दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद 13 जुलाई को पहलगांव से पैदल यात्रा शुरू होगी और 15 जुलाई को अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में दीपक टाक, आशा, मोनिका, पूजा, धीरज, दिव्या, नीलम, हार्दिक, खुशी, मनोज, गोकुलराम, रमेश, लता, महेन्द्र, रेखा, सुरज, हर्षुल, परी बागरेचा और नकुल प्रमुख रूप से शामिल हैं। 15 जुलाई को दर्शन के बाद जत्था बारटाल मार्ग से वापसी करेगा और 17 जुलाई को पुनः जोधपुर पहुंचेगा।

Breaking News:

Recent News: