Search News

एक सेकेंड में फ्यूल कट, 30 सेकेंड में हादसा: अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश की चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी

एअर इंडिया AI171 हादसे पर AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, उड़ान के 1 सेकेंड बाद दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई बंद, 30 सेकेंड में क्रैश।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 के क्रैश को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें हादसे के आखिरी पलों की भयावह तस्वीर सामने आई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उड़ान भरने के महज एक सेकेंड बाद ही विमान के दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति अचानक बंद हो गई थी, जिससे प्लेन कुछ ही सेकंड में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जून 2025 को अहमदाबाद से उड़ान भरने के ठीक बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच RUN से CUTOFF की स्थिति में चले गए। कॉकपिट की वॉइस रिकॉर्डिंग में एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने फ्यूल क्यों बंद किया?” जवाब में कहा गया, “मैंने ऐसा नहीं किया।” इसके बाद MAYDAY कॉल दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। AAIB ने बताया कि दोनों इंजन बंद होने के बाद हाइड्रोलिक सपोर्ट के लिए RAT पंप एक्टिवेट किया गया। 10 सेकेंड बाद पहले इंजन को फिर से RUN मोड में लाया गया और कुछ सेकेंड बाद दूसरा इंजन भी, लेकिन केवल पहला इंजन ही सक्रिय हो पाया। दूसरा इंजन पर्याप्त पावर नहीं दे सका। क्रैश के दौरान प्लेन अहमदाबाद एअरपोर्ट की बाउंड्री से ज़रा बाहर, पेड़ों को छूते हुए एक छात्र हॉस्टल पर जा गिरा। उड़ान और दुर्घटना के बीच केवल 30 सेकेंड का समय था। उस वक्त को-पायलट विमान उड़ा रहा था और कैप्टन निगरानी कर रहे थे। हालांकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ईंधन की आपूर्ति क्यों और किस वजह से बंद हुई। AAIB ने फिलहाल बोइंग 787-8 विमानों पर किसी कार्रवाई की सिफारिश नहीं की है।

Breaking News:

Recent News: