कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
ओडिशा के क्योंझर जिले में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बिचकुंडी क्षेत्र के दलपहाड़ा इलाके में स्थित मैगनीज खदान के पास हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई। यह क्षेत्र जोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मृतकों की पहचान संदीप मूर्ति, गुरु चंपिया और कांडे मुंडा के रूप में हुई है। तीनों बिचकुंडी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से मैगनीज खनन का काम चल रहा था। तभी अचानक भारी भूस्खलन हुआ और तीनों मजदूर मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया गया। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने अवैध खनन की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।