कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर मतांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर भले ही एटीएस की रिमांड पर हो, लेकिन उसका नेटवर्क अब भी सक्रिय बताया जा रहा है। तीन जुलाई को लखनऊ में घर वापसी करने वाले कई लोगों को लगातार धमकी भरे कॉल और दबाव झेलना पड़ रहा है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि छांगुर के गुर्गे अब भी खुलेआम लोगों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस सख्त होती तो छांगुर के साथ रह चुका नरेंद्र मिश्र कचहरी में धमकियों का शिकार नहीं होता। राय ने बताया कि लखनऊ की एक पीड़िता को उसके पूर्व पति के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ लोगों को अदालत परिसर में रोकर धमकाया गया, तो कुछ के घर दबंग घुसकर चेतावनी दे रहे हैं, नहीं सुधरे तो जिंदा दफना दिए जाओगे।" राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।