कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे पुलिस ने तोड़कर दोनों के शव बरामद किए।पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोप घरेलू सहायक मुकेश पर है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। आरोपी ने महज डांट-फटकार की वजह से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना बुधवार देर रात की है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता रुचिका और उसका बेटा हर्ष खून से सने हाल में पाए गए। लाशों की हालत देखकर वारदात की बेरहमी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की गहराई से जांच में जुटी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।