Search News

दुबई में धर्म बदला, भारत में फैलाई कट्टरता: छांगुर बाबा गैंग की खुली पोल

छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा, दुबई से लौटे दंपती का स्विस बैंक में खाता, नेपाल सीमा पर इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की थी तैयारी। एटीएस की जांच में करोड़ों के लेनदेन और जमीन खरीद की बात आई सामने।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उनकी करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन, अपने पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन के साथ मिलकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की साजिश रच रहे थे। इस गिरोह का मकसद हिंदू और गैर-मुस्लिम युवतियों को फंसा कर उनका जबरन धर्मांतरण कराना था। जांच में सामने आया कि नीतू और नवीन ने दुबई में इस्लाम धर्म अपना लिया था और फिर भारत लौटकर धर्मांतरण का नेटवर्क खड़ा किया। दोनों ने दुबई से 19-19 बार यात्रा की, और नवीन के नाम से स्विस बैंक खाते में करोड़ों का लेनदेन हुआ है। बलरामपुर, बहराइच सहित कई सीमावर्ती जिलों में उन्होंने हिंदू नामों से जमीनें खरीदीं। महाराष्ट्र में भी 16 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी गई।विदेश से आने वाली रकम को नीतू, छांगुर बाबा और उनके बेटे महबूब के खातों में ट्रांसफर किया गया। एटीएस की जांच में यह गिरोह एक संगठित साजिश के तहत धार्मिक पहचान बदलने, संपत्ति खरीदने और कट्टरपंथी नेटवर्क फैलाने में जुटा था।

Breaking News:

Recent News: