Search News

बलरामपुर में छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला प्रशासन का हथौड़ा, कार्रवाई जारी

बलरामपुर में छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर एक्शन का तीसरा दिन, 80% अवैध निर्माण ढहा दिया गया। धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन और उसकी सहयोगी हिरासत में, कार्रवाई अभी जारी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

यूपी एटीएस द्वारा पकड़े गए धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई का आज तीसरा दिन है। बलरामपुर जिला प्रशासन ने मधेपुर गांव स्थित अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 80 प्रतिशत हिस्से को ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन के अनुसार, छांगुर बाबा द्वारा कथित रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर भव्य कोठी बनाई गई थी। यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई थी। पहले दिन करीब 20% अवैध निर्माण तोड़ा गया था, जबकि बुधवार तक यह आंकड़ा 80% तक पहुंच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि एक शिकायत के बाद मामले की जांच की गई थी, जिसमें छांगुर बाबा पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कराने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण को गिराने का निर्णय लिया। इस बीच, यूपी एटीएस ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एक सप्ताह की पुलिस हिरासत में लिया है। उन पर संगठित धर्मांतरण गिरोह चलाने और हिंदू व अन्य गैर-मुस्लिम लोगों को निशाना बनाने का आरोप है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जलालुद्दीन की गतिविधियां केवल समाज के विरुद्ध ही नहीं, बल्कि राष्ट्रहित के भी खिलाफ हैं। उन्होंने प्रशासन को कानून सम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Breaking News:

Recent News: