Search News

राष्ट्रपति भवन ने की नई नियुक्तियां: गोवा, हरियाणा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल और उपराज्यपाल

राष्ट्रपति भवन ने गोवा, हरियाणा और लद्दाख के लिए नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति की। पुसापति अशोक गजपति राजू, प्रो. अशिम कुमार घोष और कविंदर गुप्ता को सौंपी नई जिम्मेदारी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राष्ट्रपति भवन ने तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रोफेसर अशिम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल होंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की ओर से जारी आदेश के अनुसार ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि इन नियुक्तियों के जरिए केंद्र सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को सशक्त करने का संकेत दिया है। पुसापति अशोक गजपति राजू पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, जबकि प्रो. अशिम कुमार घोष शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं। कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

Breaking News:

Recent News: